आज एक पहल सेवा की ओर (सामाजिक संस्था) द्वारा प्रगति नगर कोटड़ा के पास खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करने वाले 71 जरूरतमंद परिवारों को आटे के पांच किलो के पैकेट्स का वितरण किया गया,जिन्हें पाकर सभी बहुत खुश हुऐ,इन लोगो को खाने,रहने की बहुत समस्या हो रही है,छोटे छोटे बच्चे है,जो कि वस्त्र,और खाने से ,और रहने के स्थान से बहुत परेशान है,बारिश के कारण सब अस्त व्यस्त हो गया है,संस्थान के संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि संस्था 2016 से ही अतिनिर्धन लोगो को वस्त्र,बुक,और राशन सामग्री से अपनी सेवाएं देती आ रही है, और ये सेवा जीवन पर्यन्त चलेगी,जितना भी संस्था अपने स्तर पर सेवा दे सकती है वो कर रहे है,आज अधिक मास के पावन दिन इस सेवा में परम आदरणीय श्री दीप चंद श्रिया जी का पूरा सहयोग रहा,आज सेवा देने वालो में संस्था के शैलेश गर्ग,विमला बिरला,नीरू गर्ग,बबिता ईनाणी,,अंश गर्ग,और टीम मेंबर्स उपस्थित थे
🙏शैलेश गर्ग,संस्थापक एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)अजमेर🙏
