नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर 17 अगस्त को

अजमेर, 16 अगस्त, 2023 / श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय, सर्वोदय कॉलोनी की ओर से गुरूवार, 17 अगस्त, 2023 को जिनालय प्रांगण में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। इसमें विशेष निदान- गठिया, वात व्याधि, उदर शुल ,बांझपन, अर्श, सर्वांग शूल, मधुमेह, जोड़ों का दर्द, महिलाओं संबंधी बीमारी आदि का इलाज रहेगा।
जिनालय समिति के सचिव विनय गदिया ने बताया कि शिविर राजकीय आयुर्वेदिक शल्य चल चिकित्सा इकाई अजमेर द्वारा रहेगा। शिविर में निशुल्क जांच(विशेषज्ञ वैद्य द्वारा) एवं उपलब्ध औषधि भी दी जाएगी। शिविर में आरजीएचएस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अतः संबंधित पीड़ित भी इसका लाभ उठा सकेंगे व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। शिविर में डॉक्टर इंदुबाला वरिष्ठ चिकित्सक अपने नर्सिंग स्टाफ के साथ अपनी सेवाएं देंगी। जन कल्याण एवं मानव सेवा के इस कार्य में जिनालय समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य तन, मन, धन से सहयोग कर रहे हैं।

अनिल कुमार जैन
जिनालय समिति, सर्वोदय कॉलोनी
अजमेर
फ़ोन – 9829215242

error: Content is protected !!