एलिवेटेड रोड मात्र कुछ दिन बाद ही गंभीर स्थिति में आ गया

अजमेर 16 अगस्त भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा विधायक अनीता भदेल ने कहा है कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लोकार्पण किए गया एलिवेटेड रोड मात्र कुछ दिन बाद ही गंभीर स्थिति में आ गया है तथा अजमेर के लोगों के लिए यह संकट का विषय बनता जा रहा है भदेल ने कहा कि अजमेर नगर निगम में व जीपीओ के सामने स्थित एलीवेटड रोड के पिलर के ऊपर दोनों ओर के स्टिल ग्रेडर के जोड़ के बीच में गहरी दरार बन गई है लगातार पानी रिसने से तथा घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग से इस स्थान पर एलिवेटेड रोड कभी भी नीचे गिर सकता है तथा शहर के लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है भदेल ने खुद मौके पर जाकर स्थिति की गंभीरता को देखा और अधिकारियों को तत्काल सूचित कर तुरंत कार्यवाही करने को कहा है उल्लेखनीय है कि उपरोक्त निर्माण कार्य आरएसआरटीसी द्वारा नियुक्त अभियंताओं द्वारा कराया गया है अभियंताओं की स्थिति है कि इंजीनियरिंग का काम देखने वाले अधिकारियों की जगह सिविल के काम में विशेषज्ञ अधिकारी जो इंजीनियरिंग से अनजान है वह कर रहे हैं भदेल ने बताया कि पूर्व में भी एलिवेटेड रोड से लगातार सीमेंट कंक्रीट के के बड़े टुकड़े गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं लोग भी बाल बाल बचे हैं उन्होंने कहा कि मौलिक तौर पर एलिवेटेड रोड पर कई तकनीकी खामियां हैं जिसमें भुजा के निर्माण में भी गलतियां की गई है जिससे यात्रा सुगम होने की बजाय दुर्घटना की प्रबल संभावनाएं रहती है विधायक अनीता भदेल ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह त्वरित गति से तकनीकी जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों व अधिकारियों को अजमेर के एलिवेटेड को चेक कर सुधार प्रक्रिया शुरू कराएं ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।
अरविंद यादव प्रदेश सहसंयोजक भाजपा मीडिया विभाग राजस्थान

error: Content is protected !!