27 लाख की लागत से काजीपुरा गांव में दो सड़क निर्माण कार्यों का देवनानी ने किया लोकार्पण

– सड़क निर्माण से प्रफुल्लित ग्रामीणों ने 151 किलों की माला पहनाकर देवनानी का किया जोरदार स्वागत और अभिनंदन
– ग्रामवासियों ने देवनानी के साथ आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को जिताने का लिया संकल्प

अजमेर 22 अगस्त। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी की अनुशंसा पर स्वीकृत काजीपुरा गांव की दो सड़को का मंगलवार को देवनानी ने लोकार्पण किया। मिसिंग लिंक के तहत 27 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार इन दो सड़को के निर्माण से ग्रामीण इतने प्रसन्न हुए की लोकार्पण के दौरान विधायक देवनानी का ग्रामीणों ने 151 किलों की माला पहनाकर एवं गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।
देवनानी ने बताया की काजीपुरा गांव में हथाई चौक से पट्टी चौक पर 15 लाख की लागत से 250 मीटर लंबी सड़क का निर्माण पूरा हुआ तो वही 12 लाख की लागत से 200 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण महावीर छोगा के मकान से सुलतान नारा के मकान तक का काम पूरा हुआ।
देवनानी ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा पिछले लंबे समय से इन सड़को के निर्माण की मांग कर रहे थे। देवनानी ने बताया की गांव काजीपुरा में पिछले साढ़े चार साल के दौरान साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य अभी तक करवाए गए है जिससे ग्रामीणों की कई समस्याओं का समाधान हुआ है।
देवनानी ने बताया की अमृत योजना- द्वितीय चरण में पानी स्टोरेज टेंक का निर्माण हेतु प्रस्ताव भिजवाये गये है। देवनानी ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ग्राम काजीपुरा में घर-घर तक पानी की पाइप लाइन डाली गयी है और घर-घर कनेक्शन दिये गये है और फिर भी कांग्रेस सरकार के अधिकारियों द्वारा बीसलपुर बांध भरा होने के बावजूद भी पेयजल सप्लाई 5 से 6 दिनो में की जा रही है। देवनानी ने बताया कि भाजपा सरकार में 48 घण्टे के अन्तराल मे ंपेयजल आपूर्ति की जा रही थी।
ग्राम काजीपुरा में कराए गए अभी तक के विकास कार्यों की सूची इस प्रकार है।
ग्राम काजीपुरा में कराऐ गए विकास कार्यों की जानकारी इस प्रकार है –
– ग्राम काजीपुरा में पानी की टंकी एवं पाइप लाइन डलवायी गयी-लागत 252 लाख, ग्राम काजीपुरा की सरकारी स्कूल में 03 कमरों एवं 01 हॉल का निर्माण- लागत 24 लाख, बंदा वाली माताजी मन्दिर के पास हैण्डपम्प लगवाया, किशन उगमा के मकान के पीछे और पाबुजी के मन्दिर के पास हैण्डपम्प लगवाया बुद्धा जी पटेल के मकान से आखरी मौहल्ला तक सड़क का निर्माण- लागत 09 लाख, ग्राम काजीपुरा अजयपाल पुलिया का निर्माण- लागत 05 लाख, अजयसर रोड़ से सुल्तान नारा के मकान तक सड़क निर्माण-लागत 12 लाख, काजीपुरा शिव मन्दिर में कोटा स्टोन लगवाने का कार्य- 05 लाख, होली चौक से रामा बन्ना के मकान तक सड़क निर्माण. 15 लाख, महिला स्नानघर का निर्माण-लागत 03 लाख
ग्राम काजीपुरा में इन कामों की अभिशंषा प्रेषित .
– ग्राम काजीपुरा में आखरी मौहल्ला नारा की दुकान तक सड़क निर्माण- 04 लाख, ग्राम काजीपुरा में मोहन जी के घर के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य- 1.5 लाख, ग्राम काजीपुरा में लक्की चौराहे से अजयसर मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य- 02 लाख, ग्राम काजीपुरा में सरकारी स्कूल के सामने सड़क निर्माण 03 लाख

इस दौरान गांव के पटेल बुद्धा जी, दुदा जी, वार्ड पंच हीरासिंह रावत, विवेक सिंह, योगेश शर्मा, मोहन सिंह रावत, वीनू रावत, कल्याण सिंह रावत, बलवीर सिहं, महेन्द्र सिंह, गौरू सिंह, वीरू सिंह, शक्तिसिंह, कम्यूटर रावत,

error: Content is protected !!