दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के करीब 26 इच्छुक प्रत्याक्षियों ने प्रस्तुत की दावेदारी

प्रभारी सचिव रूबी खान का किया जोरदार स्वागत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 101 से चुनाव लड़ने के करीब 26 इच्छुक प्रत्याक्षियों ने प्रस्तुत की दावेदारी
अजमेर 22 अगस्त 2023 – अजमेर जिला प्रभारी सचिव श्रीमती रूबी खान गढवाल पैलेस पाल बिछला पधारी जहॉं समस्त कांग्रेसजन ने प्रभारी सचिव का भव्य व जोरदार स्वागत किया।
ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड व निर्मल बैरवाल ने बताया कि अजमेर जिला प्रभारी सचिव श्रीमती रूबी खान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी करने हेतु कांग्रेसजन के व्यक्तिगत विवरण लेने अजमेर पधारी जहॉं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कई उम्मीदवारो ने निर्धारित आवेदन प्रारूप के सभी कॉलम पूर्ण रूप से भरकर फोटो कॉपी दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर अपनी दावेदारी प्रभारी सचिव श्रीमती रूबी खान व ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड व निर्मल बैरवाल के समक्ष प्रस्तुत किये यह सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित समयानुसार सभी संभावित प्रत्याशियों की सूची जिला एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवाई जायेगी।
आवेदन देने वालो में मुख्य रूप से हेमन्त भाटी, युवराज भाटी, राजकुमार जयपाल, कमल बाकोलिया, पार्षर चंचल बैरवाल, डॉ. सुनील लारा, सुश्री द्रोपदी कोली, नरेष सत्यावना, छीतरमल टेकण, मनीक्षी यादव, अनुराग रायपुरिया, मीनाक्षी यादव, अनुराग रायपुरिया, रेणु मेंघवंषी, डा. चेतराम रायपुरिया, नरेष सारवान, चन्द्रषेखर बालोटिया, ललित वर्मा, शीतल जोनवाल, ईष्वर राजोरिया, सोनल सिंह एडवोकेट, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र खेतावत, धमेन्द्र नागवाल, अषोक संुकरिया आदि कांग्रेसजन ने अपना दावेदारी घोषित की।
प्रभारी सचिव श्रीमती रूबी खान ने शीघ्रताषीघ्र आवेदन को आलाकमान तक पहंुचाकर विचार कर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 101 से नाम घोषित करने की कार्यवाही की जायेगी।

(पवन ओड)
ब्लॉक अध्यक्ष

error: Content is protected !!