अजमेर । महावीर सेवा परिषद द्वारा भारत के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 के सफलता पूर्वक लैंडिंग होने पर नया बाजार में मिठाई वितरित की गई । परिषद के सदस्यो ने सफल मिशन प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी देशवासियों एवम् वैज्ञानिकों को बधाई दी । अध्यक्ष राजेंद्र गांधी एवम् महासचिव कमल गंगवाल ने इस खुशी के इस अकल्पनीय क्षण पर उन वैज्ञानिकों को जिन्होंने इस अभियान को पूरा करने में अपना योगदान दिया , वे हमारे लिए गर्व हैं ।
हमारे देश भारत ने आज चंद्रयान-3 के चांद की धरती पर सफलता पूर्वक उतारने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सफलता ने भारत को पूरे विश्व के वैज्ञानिक जगत में अपनी सर्वश्रेष्ठ पहचान दी है । इसीलिए आज का दिन हमारे लिए उत्सव जैसा हैं । आज नया बाजार मे समाजसेवी हरीशभाई पेन वाले पार्षद अशोक मुदगल, कमल गंगवाल, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, निर्मल शर्मा, सम्यक जैन देवर्ष गंगवाल आदि ने आतिशबाजी व ढोल नगाड़े से खुशियों मनाई
विजय पांड्या
