भारत ने इतिहास रचा मिष्ठान का वितरण कर किया खुशी का इजहार

चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलता पूर्वक लैंडिंग करने के उपलक्ष में दरगाह बाजार में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा मिष्ठान का वितरण कर दी वैज्ञानिकों एवम देशवासियों को बधाई
क्लब अजमेर लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि आज के इस ऐतिहासिक पल जिसे आज तक विश्व का कोई भी देश हासिल नहीं कर सका था का भारतीय ही नही पूरे विश्व के व्यक्तियो को इंतजार था ऐसे में जैसे ही भारत ने यह उपलब्धि हासिल की क्लब द्वारा लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दरगाह बाजार क्षेत्र में आने वाले जायरीनों एवम अन्य 500 से अधिक राहगीरों के मध्य मिष्ठान का वितरण कर भारत की इस गोरवपूर्ण कामयाबी के उपलक्ष में मिष्ठान का वितरण कर खुशी का इजहार किया एवम बधाईया प्रेषित की गई
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!