लायंस क्लब अजमेर आस्था ने भेजी सुमेरपुर के बच्चो के लिए सेवा
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन मधु अतुल पाटनी, श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से सुमेरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों एवम इस क्षेत्र के आस पास के आदिवासी बाहुल्य के बच्चो की सेवा के उद्देश्य से लायंस क्लब सुमेरपुर को दो सौ गणवेश की सेवा भेजी गई
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में क्लब की सेवा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के वरिष्ठ सदस्य लायन श्रवण राठी के यहां भेजी जिन्हे क्लब सदस्यो के माध्यम से जरूरतमंदो को वितरण की जाएगी
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के प्रमुख कार्यक्रम आओ गांव चले सेवा करे के अंतर्गत यह सेवा भेजी गई है जिसे राखी पर्व के अवसर पर ग्रामीणजनों के मध्य वितरण की जाएगी
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़,सचिव लायन कमल बाफना,लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी,लायन राकेश गुप्ता आदि मोजूद रहे
*मनीष पाटनी,अजमेर*