राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी होंगे मुख्य अतिथि, महंत श्याम सुंदरशरण देवाचार्य जी महाराज का भी मिलेगा सानिध्य
अजमेर 26 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी अजमेर की ओर से रविवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वृद्ध जनों का सम्मान समारोह हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर शाम 4ः30 बजे आयोजित किया जायेगा। समारोह में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 70 वर्ष से ऊपर के करीब 500 वरिष्ठजनों का अभिनंदन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाडी होंगे। समारोह को महंत श्याम सुंदरशरण देवाचार्य जी महाराज का भी मिलेगा सानिध्य
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक वासुदेव देवनानी और शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने पत्रकारों से समारोह की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस वृद्धजन सम्मान समारोह में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठजनों का अभिनंदन होगा और उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना करने के साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी सोपे जाएगा। विधायक देवनानी ने कहा कि इन वरिष्ठ जनों को पार्टी से जोड़ने और उनके अनुभवों का लाभ लेने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से वरिष्ठ जन शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक चिरंजी लाल शर्मा को बनाया गया है।