साईं शिव धाम का श्रृंगार

अजमेर, 26 अगस्त, साईं बाबा मंदिर अजमेर में स्थित साई शिव धाम में आज शिव जी की जलाभिषेक से सहस्त्रधारा एवं रुद्राभिषेक का पाठ किया गया। ट्रस्टी महेश तेजवानी ने बताया कि सांयकालीन आरती शांतानंद आश्रम के महंत हनुमान राम द्वारा की गई एवं आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। विधायक अनिता भदेल ने भी पिछले वर्ष की तरह प्रसाद वितरण किया। आरती एवं प्रसाद में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सभी साईं शिव भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवम् धर्म लाभ प्राप्त किया।

महेश तेजवानी
ट्रस्टी
साई बाबा मंदिर

error: Content is protected !!