आज दिनांक 26 अगस्त को भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु के नेतृत्व में शिष्टमंडल
ने संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग किशोर कुमार को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बगरु ने शासन सचिव को बताया कि पिछले दिनों अजमेर के सोफिया विधालय के द्वारा कुछ दिवस पूर्व छात्राओं से जनरल हैल्थ मेडिकल चैकअप के नाम पर फार्म दिए गए व उसमें दो कॉलम हिप्स व कमर की जानकारी देने हेतु भी कहा गया जिस से छात्रा व उसके परिजन इस मेडिकल चैकअप को कराने चिकित्सक के पास गए, तो चिकित्सक ने यह फार्म भरने से इनकार कर दिया, चूंकि फार्म में “हिप्स व कमर की साइज” की जानकारी का अंकन करना था,
बगरु ने उनको बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री के नाम का अजमेर एडीएम व बाल कल्याण समिति अजमेर को भी ज्ञापन प्रेषित किया, उस पर कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति ने नोटिस दिया व उनसे जवाब मांगा जवाब में स्कूल प्रशासन ने भृमित करते हुए सीबीएसई की गाइडलाइंस के निर्देश पर जानकारी मांगने का हवाला दिया व वर्तमान में बाल कल्याण समिति में मामला विचाराधीन है,
जबकि दूसरी ओर स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर आरलीन द्वारा कहा गया था कि हमने कोरोना के कारण यह साइज मांगा है, मामला बढ़ता देख दूसरे ही दिन स्कूल के प्रतिनिधि सुधीर तोमर के द्वारा मीडिया में कहा गया कि हम तो जानकारी लंबे समय से ही ले रहे है। दोनों के बयानों से जिस प्रकार का अंतर है । इस से कही न कही स्कूल प्रशासन इस मामले तो दबाने में लगा है। जिस प्रकार सेना भर्ती जैसे महिलाओं के मेडिकल चेकअप में भी यह जांच से वंचित रखा गया, परन्तु स्कूल प्रशासन द्वारा छात्राओ के कमर , हिप्स के मापन जैसी जानकारी ली जा रही है जिस से सभी अभिभावक परेशान है, स्कूल प्रशासन के विरुद्ध अभिभावक को आवाज उठाने पर छात्राओ को फेल करना, स्कूल से निकालने जैसी धमकी से दे रहे है जिस से अभिभावक चुप है।
नोटिस जवाब पर उठाए सवाल
बगरु ने शासन सचिव को बताया कि जिस सीबीएसई की गाइडलाइंस का हवाला दिया गया उसमें भी जानकारी मांगी है उसमें कक्षाओं का 9 से 12 है जबकि स्कूल प्रशासन ने उसकी आड़ में यह 6 से 12 तक फार्म में जानकारी मांगी है दोनों फार्म व गाइडलाइंस को भी शासन सचिव दिखाया व स्कूल के झूठ को उजागर किया।
शासन सचिव ने तुरंत शिक्षा अधिकारी को दी जांच
इस ओर शासन सचिव किशोर कुमार ने कहा मामला गंभीर है मामले की जांच तुरन्त शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता को दी, स्कूल प्रशासन की गाइडलाइंस संबंधी जानकारी को भी विस्तार से लिया जाएगा लापरवाही मिलने पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस प्रकार के कृत्य पर जांच के पश्चात स्कूल प्रशासन पर कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञापन के दौरान भाजपा सोशल मीडिया सहसंयोजक अनुज माथुर , सतवीर चौधरी , शंकर लाल मेघवंशी, लवकेश भाटी आदि मौजूद थे।
राजीव भारद्वाज बगरु
संभाग प्रभारी अजमेर
भाजपा चुनाव आयोग विभाग राजस्थान।
मो: 9928577734