आओ सिन्धी सिखें का ऑनलाईन व ऑफलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण जारी

अजमेर 27 अगस्त। सिंध इतिहास एवं साहित्य शोद संस्थान श्री अमरापुर वृद्धाश्रम कोटड़ा में अचो त सिंधी सिखूँ के तहत ऑन लाईन व ऑफ लाईन सिंधी भाषा पर आधारित कक्षा हुई।
अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि रीटा रामचंदानी ने अक्षरों का ज्ञान, मीना तेजवानी ने गणित के अंको को सिंधी में सिखाया, लक्ष्मण चंदीरमानी ने सवाल जवाब के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक सामान्य ज्ञान की जानकारी दी। जया जगवानी ने सिंधी कविता हां मा सिंधी आहयाँ, बच्चों को सिखाया और सिंधी होना गौरव की बात है। संचालन राजेश टेंकचंदानी ने किया।

कवंल प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष
मो. 9829070059

error: Content is protected !!