अजमेर ।.सावन माह के अंतिम सोमवार के पर आज नया बाजार शिव बाग स्थित प्राचीन मराठा कालीन मंदिर अर्द्ध चंद्रेश्वर महादेव पर दुग्धाभिषेक का आयोजन किया गया । मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर शुक्ला ने बताया कि पंडित अजय कुमार शास्त्री के सानिध्य में मंत्रोचार के साथ दुग्धाभिषेक किया गया । दुग्धाभिषेक के बाद भगवान महादेव का मनमोहक आकर्षक श्रृगार महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर धन्ना मराठा जय किशन भागचंदानी जितेंद्र गोलानी हरिश्चंद्र कुमावत जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल उपेंद्र शुक्ला सुलोचना शुक्ला निखिल दत्त राजेंद्र गांधी मीनू शुक्ला अरविंद कुमार प्रवीण कुमार लोचन शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।