अजमेर जिले के बांधो में पानी की स्थित

अजमेर, 15 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 11.4, फॉयसागर में 25 ऊटड़ा में डी/एस, रामसर में 2.9, बीर में .9, फूलसागर कायड़ में 4.6, शिवसागर न्यारा 16.8, फुलसागर जालिया में डी/एस, राजियावास में 6.9, मकरेड़ा में 11.8, गोविन्दगढ़ में 2.35 (फुल) अजगरा में 9 एवं ताज सरोवर अरनिया में 13 फिट पानी है।

इसी प्रकार मदन सरोवर धानवा में 4, मुण्डोती में 1.70 (मीटर), पारा प्रथम में 9.5, पारा द्वितीय में 7.7 लसाड़िया बांध में 2.90 (मीटर), बिसुन्दनी बांध में 1.64 (मीटर), नाहर सागर पीपलाज में 2.63 (मीटर), नारायण सागर खारी में 0.3, देह सागर बडली में 4.8, न्यू बरोल में 4.6 फिट पानी है। भीमसागर तिहारी में 7.11, खानपुरा तालाब में 2, चौरसियावास तालाब में 4.4, खीरसमन्द रामसर में 2.7, लाखोलाव टैंक हनुतिया में 10.5, पुराना तालाब बलाड़ 0.2 फिट, जवाजा तालाब में 9.6, काबरा टैंक में 6.1, काली कांकर तालाब में 2.1, देलवाड़ा तालाब में 0.6, छोटा तालाब चाट में 9.7, रणसमन्द नयागांव में 8.1, मदनसागर डीडवाडा में 9.7, बूढ़ा पुष्कर में 1.68 (मीटर), अम्बापुरा बांध में 4 कोडिया सागर अरांई में 2.6, सुरखोली सागर अरांई में 1.8, विजयसागर लाम्बा में 4.4, विजयसागर आकोड़िया में 4.10, किशनसागर गागून्दा में 6, विजयसागर फतेहगढ़ में 5.4, सिन्दूर सागर सरवाड़ में 3.8, गोविन्द सागर सरवाड़ 6.6, गज सागर सरवाड़ में 4.6, बांके सागर सरवाड़ 9, भगवंतिया सागर सरवाड़ में 2.10 जड़ जोड़ला सरवाड़ में 3.4, पुष्कर में 15.6 तथा मानसागर जोताया में 3.6 फिट पानी है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 15 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार 15 जून से अब तक अजमेर में 814, श्रीनगर में 445, गेगल में 246, पुष्कर में 739, गोविन्दगढ़ में 332, बुढ़ा पुष्कर में 493, नसीराबाद में 640, पीसांगन में 370, मांगलियावास में 351, किशनगढ़ में 321, बांदरसिदरी में 158, रूपनगढ़ में 348, अराई में 407, ब्यावर तहसील में 496 एवं ब्यावर सहायक अभियन्ता में 558 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 783.50, टॉटगढ़ में 827 सरवाड़ में 451, सरवाड पुलिस थाना मे 451, गोयला में 592, केकडी में 553 सावर में 399, भिनाय में 151, मसूदा में 383, बिजयनगर में 416 तथा नारायणसागर में 476 एमएम वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 469.29 एमएम औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

रबी मौसम पूर्व सघन गुण नियंत्रण अभियान
अजमेर 15 सितम्बर। संयुक्त निदेशक कृषि विभाग श्रीमती आरती यादव के ने बताया कि जिले में उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न कृषि आदान जैसे खाद्य, बीज, पौधे, संरक्षण रसायन आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दृिष्ट से रबी 2023 मौसम पूर्व सघन गुण नियंत्रण अभियान 15 सितम्बर से 14 अक्टुबर तक संचालित किया जा रहा है। इसमें जिले के कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठान से खाद, बीज एवं रसायन के अधिक से अधिक नमूने कृषि आदान निरीक्षकों द्वारा लिए जाएंगे। विक्रय स्थल एवं भण्डारण स्थल का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाएगा कि बीज नियंत्रण आदेश, उर्वरक नियंत्रण आदेश तथा कीटनाशी एक्ट के प्रावधानों की अनुपालना की जा रही है। कृषि आदान निर्माता एवं विक्रेताओं के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर सुसंगत अधिनियमों या नियंत्रण आदेशाें द्वारा प्रदत्त प्रावधानाें के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!