आज दिनांक 19 सितम्बर 2023 – राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग राजस्थान सरकार के उपाध्यक्ष सचिन विष्णुदेव सर्वटे की अनुषंसा व राजस्थान के मुख्यमंत्री अषोक जी गहलोत के आदेषानुसार अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण हेतु सतकर्ता एवं मोनिटरिंग समिति कके गठन हेतु समस्त जिलो में स्वच्छकार वर्ग के अनुसूचित जाति/जनजाति से गैर सरकारी सदस्य मनोनित किये गये है जिसमें अजमेर जिले से आजाद लखन को गैर सरकारी सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति आजाद लखन को अनुसूचित जाति के लोगो के हक अधिकारो के लिए सदैव संघर्ष करने हेतु प्रदान की गई है। आजाद लखन की नियुक्ति पर समस्त कांग्रेसजन में हर्ष की लहर व्याप्त है।
भवदीय
(आजाद लखन)
गैर सरकारी सदस्य
मो. 9928636134