अजमेर 19 सितम्बर। गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर स्वामी कम्पलेक्स स्थित प्रकाशेश्वर मंदिर पर भगवान गणेश की स्थापना की गई। भाजपा प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य और स्वामी ग्रुप के सीएमडी कंवल प्रकाश किशनानी ने भगवान गणपति की प्रतिमा को अपने हाथों में लेकर ढोल नगाडे के साथ अपने परिवार सहित मंदिर पहुंचे।
इस अवसर पर पंडित द्वारका प्रसाद द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार के द्वारा भगवान गणपति का पूजन कर स्थापना कराई गई। प्रत्येक वर्ष कंवल प्रकाश किसनानी द्वारा भगवान गणपति की स्थापना कराई जाती है, और लगातार 10 दिन तक नियमित रूप से विधि विधान से भगवान गणपति की पूजा अर्चना की जाती है।
आज पूजा अर्चना के पश्चात भगवान गणेश की महा आरती की गई इसके पश्चात गणेश जी को मोदक और फलों का भोग लगाया गया. इस अवसर पर कंवल प्रकाश किसनानी, उनकी पत्नी प्रियंका किशनानी, पुत्र गौरांग किशनानी पुत्रवधू गायत्री किशनानी पुत्री कनिका किशनानी, पौत्र निर्मित किशनानी सहित स्वामी कंपलेक्स के दिलीप चंदनानी, हरीश, जय सिंह सिंगोदिया, महेश भोजवानी, नरेन्द्र देवनानी सहित अनेक दुकानदारों सहित लोगो ने श्री गणेश की महा आरती की इसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
विष्णु अवतार भार्गव
9929097232