भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के अजमेर संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु द्वारा अजमेर देहात में जिला संयोजक , सहसंयोजक , विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी की निम्नवत घोषणा की। अजमेर संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरुका व प्रदेश सहसंयोजक सतीश शर्मा के निर्देशानुसार अजमेर देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अनुशंसा पर अजमेर देहात में संयोजक जीतमल प्रजापत , सह संयोजक अशोक सिंह रावत व शंकर लाल मेघवंशी को नियुक्त किया गया है, विधानसभा प्रभारियों में ब्यावर विधानसभा से प्रभारी यज्ञेश शर्मा, सहप्रभारी रमेश बंसल , नसीराबाद प्रभारी प्रणव सोम सक्सेना , सहप्रभारी राजेश लखन व महावीर टांक , केकड़ी विधानसभा प्रभारी अर्जुन सिंह शक्तवात, सहप्रभारी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ , पुष्कर विधानसभा प्रभारी अरुण वैष्णव, सहप्रभारी महेंद्र सिंह खोड़ा गणेश , मसूदा विधानसभा प्रभारी दिनेश टांक, सहप्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को नियुक्त किया है व आगामी चुनाव आयोग विभाग सम्बंधित कार्यो हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये।
राजीव भारद्वाज बगरु
संभाग प्रभारी, अजमेर
भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग राजस्थान।
मो: 9928577734