भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग अजमेर देहात संयोजक सहसंयोजक विधानसभा प्रभारी सह प्रभारी किये नियुक्त

भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के अजमेर संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु द्वारा अजमेर देहात में जिला संयोजक , सहसंयोजक , विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी की निम्नवत घोषणा की। अजमेर संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरुका व प्रदेश सहसंयोजक सतीश शर्मा के निर्देशानुसार अजमेर देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अनुशंसा पर अजमेर देहात में संयोजक जीतमल प्रजापत , सह संयोजक अशोक सिंह रावत व शंकर लाल मेघवंशी को नियुक्त किया गया है, विधानसभा प्रभारियों में ब्यावर विधानसभा से प्रभारी यज्ञेश शर्मा, सहप्रभारी रमेश बंसल , नसीराबाद प्रभारी प्रणव सोम सक्सेना , सहप्रभारी राजेश लखन व महावीर टांक , केकड़ी विधानसभा प्रभारी अर्जुन सिंह शक्तवात, सहप्रभारी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ , पुष्कर विधानसभा प्रभारी अरुण वैष्णव, सहप्रभारी महेंद्र सिंह खोड़ा गणेश , मसूदा विधानसभा प्रभारी दिनेश टांक, सहप्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को नियुक्त किया है व आगामी चुनाव आयोग विभाग सम्बंधित कार्यो हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये।

राजीव भारद्वाज बगरु
संभाग प्रभारी, अजमेर
भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग राजस्थान।
मो: 9928577734

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!