अग्निवीरो का विद्यालय में किया स्वागत

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के विधार्थियो का सेना में चयन होने पर विधार्थियो का स्वागत किया गया।
स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल ने बताया कि विद्यालय के छात्र रवि खोजा ओमप्रकाश रवि काठात मनोज परोदा शैलेन्द्र गैना का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। व्याख्याता मेघराज मुंडवाडिया ने अग्नि वीरों द्वारा अन्य विधार्थियो कों प्रेरित किया। राजकुमार शर्मा , सतीश कुमार ,रमेश चंद, मुरलीधर इनानी, सी पी शर्मा, रामेश्वर लाल, आर एन रावत,सीमा सोनी ,अमिता अग्रवाल,मिनी उबाना ,संजू जेदिया, हेमलता मेम ,यशोदा वर्मा सहित समस्त विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में भाग लेकर हर्ष व्यक्त किया।प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने सभी कों उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की।

error: Content is protected !!