स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के उच्च प्राथमिक स्तर के विधार्थियो कों एक्सपोजर टू वोकेशनल कैम्प के तहत व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी देकर छात्रों कों उनके कौशल विकास पर जोर दिया।
प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने व्यावसायिक शिक्षा कों आत्मनिर्भर भारत की कुंजी बताई।
कृषि व्याख्याता व कौशल प्रभारी मनोज शर्मा व डिफेंडर ऑफ़ फेथ संस्था से ललित खत्री ने छात्रों कों नर्सरी गार्डनिंग प्लान्ट आदि के व्यावसायिक व तकनिकी पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस दौरान स्किल ट्री व नीटकोन ट्रेनिंग से आर एन रावत व समय सिंह उपस्थित रहे।
