रोगी सुरक्षा जागरूकता सप्ताह में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

डॉ मधु काबरा एवं डॉ हिमिशा नाग माथुर की टीम प्रथम

अजमेर,21 सितम्बर()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में मनाए जा रहे रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डॉ मधु काबरा एवं डॉ हिमिशा नाग माथुर की टीम, द्वितीय स्थान पर श्रीमती कविता शर्मा व श्रीमती वंदना हिरानी भार्गव की टीम तथा तृतीय स्थान पर सुनीता उदयगरिया व गुड्डी की टीम विजेता रही। मित्तल हॉस्पिटल के चिकित्सक, प्रबंधन के अधिकारी, कर्मचारी, एमसीएन, एमओपीएल, एमडीपीएल, मित्तल चैंबर्स के टीम सदस्य और बी लाल लैब के पंजीकृत सदस्यों सहित कुल 22 जनों ने टीम व व्यक्तिगत रूप से भागीदारी की। प्रतियोगिता का निर्णय महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती तारामती वैष्णव एवं नगर निगम अजमेर की उपायुक्त लक्ष्मी गहलोत ने की।
श्रीमती वैष्णव और गहलोत ने प्रतिभागियों की ओर से बनाए गए पोस्टरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोगी सुरक्षा विषय पर एक से बढ़कर एक बनाए गए पोस्टरों को बहुत ही गहनता से परखना पड़ा। विजेताओं का निर्णय ले पाना बहुत मुश्किल लग रहा था।
उपायुक्त गहलोत ने कहा कि मित्तल हॉस्पिटल रोगी सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मना रहा है निश्चित ही यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। इससे स्टाफ अच्छे काम के लिए प्रेरित होता ही है साथ ही साथ रोगियों को भी हॉस्पिटल में भर्ती रहते अच्छी केयर उपलब्ध होती है।
इससे पूर्व मित्तल हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने निर्णायकों को अभिनन्दन किया और प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर डिप्टी जनरल मैनेजर विजय रांका, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे। निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल और मनोज मित्तल ने विजेताओं को बधाई दी। प्रतियोगिता में हाउसकीपिंग विभाग के प्रभारी हेमराज महावर का सहयोग सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!