शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण ब्लॉक अ, ब की संयुक्त बैठक का आयोजन

संयुक्त राहुल गाँधी द्वारा कार्यकर्ताओं ब्लॉक अध्यक्षों ब्लाक कार्यकारिणी मंडल कार्यकारिणी वार्ड अध्यक्ष कार्यकारिणी बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी से संवाद वह परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम मध्य नजर रखते हुए एक बैठक का आयोजन रखा गया है जिसमें सभी पदाधिकारी वह समस्त कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे , दिनांक 23 सितम्बर, 2023 को प्रात: 11 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रमुख कांग्रेसजनों का संयुक्त सम्मेलन जयपुर स्थित मानसरोवर के शिप्रा पथ पर मॉडर्न स्कूल के पास आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गॉँधी जी सहित वरिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे । सम्मेलन में कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी जी सभी कांग्रेसजनों के साथ संवाद स्थापित करेंगे । साथ ही, सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों को पार्टी द्वारा जारी पहचान पत्र भी दिये जायेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आदेशानुसार क्षेत्र अजमेर (दक्षिण), विधानसभा के पदाधिकारियों को दक्षिण विधानसभा की प्रभारी रूबी खान ने सभी मंडल अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी, कांग्रेस के सभी पदाधिकारी सुबह 7:00 नानकी के पैलेस एकत्रित होकर बसों में निजी वाहनों से जयपुर, बैठक को संबोधित करते हुए रूबी खान ने कहा कि पूरे पूरे सत्य के साथ उसे कैंडिडेट के साथ लगेंगे जो एकता आपने अभी दिखाइए उसे एकता को बनाए रखेंगे और इस बार 2023 में इतिहास को बदलेंगे और 20 साल बाद अजमेर साउथ में कांग्रेस कैंडिडेट को जीतने का संकल्प , अजमेर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत पार्टी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की पार्टी जिसे भी अपना कैंडिडेट बनाएं हमें अपने मतभेद भूलाकर पार्टी पार्टी जिसे भी प्रत्याशी घोषित करें उसे जितना है बैठक में कांग्रेस के अजमेर दक्षिण की प्रभारी रूबी खान अजमेर दक्षिण म विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत भाटी दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड मंडल अध्यक्ष मनीष सेन नीरज भाटी गिरधारी तंबोली संजय यादव दीपक यादव राजू सबलानिया लियाकत अली उमेश बुंदेल दिलीप गढ़वाल विपिन बैसिल समीर शर्मा युवराज सिंह भाटी प्रेमांशु भाटी अनुराग रायपुरिया रागिनी चतुर्वेदी मंजू बलाई रेनू मेघवंशी चंचल बैरवाल हितेश्वरी टाक नायरा खान सुनीता सिद्दीका चिश्ती सूरज हरियाला राजू जैलिया आनंद भड़ाना जसवंत भड़ाना हेमराज बरोलिया धर्मेंद्र नागवाल अनिल कुमार पूरन सिंह हेमराज सोनकर शमसुद्दीन दौलत जाजोट अंकित धारू अमित श्रीवास्तव संतोष टेलर शफीक कुरैशी तेज सिंह रूपचंद सोनकर ओम प्रकाश यादव कपिल लोहिया जितेंद्र भाटी अशोक महावर पूरन सेन नेता सेन हरीश प्रेम कुमार नितेश आर्य भूपेंद्र सिंह राणावत राजेंद्र टॉक चेतन पींगोलिया इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे !

error: Content is protected !!