बीस रक्तदानदाताओ ने किया अपने रक्त का स्वेच्छा से दान

लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम आकाश बायजूस इंटीट्यूट वैशाली नगर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आकाश बायजुस इस्टीट्यूट वैशाली नगर पर पीड़ित मानव सेवार्थ एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बीस रक्तवीरो ने स्वेच्छा से किया अपने रक्त का दान
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी एवम लायन हेमंत शर्मा के संयोजन में क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स की टीम के मार्ग निर्देशन ने ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहित किया
कार्यक्रम संयोजक लायन हेमंत शर्मा ने अपने रक्त का दान कर सभी को प्रेरणा दी
इससे पूर्व आकाश बाइजुस इंस्टीट्यूट अजमेर के शाखा प्रबंधक आशीष जागिड़ ने क्लब सदस्यो एवम् रक्तवीरों का स्वागत किया व जानकारी दी कि पीड़ित मानव सेवार्थ इस प्रकार के शिविर आने वाले समय में भी आयोजित किए जाएंगे
अंत में संस्थान के डिप्टी मैनेजर कमल शर्मा ने आभार ज्ञापित किया
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़,सचिव लायन कमल चंद बाफना,रक्त समन्वयक लायन अतुल पाटनी,संयोजक लायन हेमंत शर्मा,लायन आर पी अग्रवाल,लायन राकेश गुप्ता एवम आकाश बायजुस इंटीट्यूट के स्टाफ आदि ने सहयोग किया

error: Content is protected !!