राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
मास्टर ट्रेनर रामदेव कालेल के नेतृत्व में विद्यालय विकास एव प्रबंधन समिति के अंतर्गत पीईईओ कार्यालय सराधना में 42 संभागियो ने सामुदायिक जागरूकता, अनिवार्य बाल शिक्षा ,शाला स्वच्छता , कार्यकारिणी के दायित्व, नामांकन, ठहराव, गुणवता, व्यावसायिक शिक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में रामस्वरूप करेसिया, सावरलाल परोदा, मेघराज मुंडवाडिया , वेदप्रकाश शर्मा, अश्विनी कुमार,आर एन रावत,सुंदर करमचंदानी, सुनीता सुकरिया, महेंद्र, संध्या गुप्ता,रामप्रसाद, अजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।
