उत्तम सत्य धर्म अपनाइए – मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज

विद्यासागर तपोवन में आज प्रातः काल प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा कि असत्य का कोई आधार नहीं होता सत्य का हमेशा आधार होता है मनुष्य को तकलीफ आएगी कठिनाई आएगी लेकिन सत्य धर्म का पालन करने सेअंत सुखद होगा एक झूठ सो झूठ को आमंत्रित करता है और इंसान उन झूठ को संभालने में झूठ बोल जाता है सत्य आपको कुछ क्षणों के लिए दुखी कर सकता है लेकिन सत्य बोलने से जीवन संपूर्णता की ओर बढ़ जाएगा मुनि श्री को आज सभा में दीपक प्रियंका गोधा परिवार ने श्रीफल अर्पित किए और शास्त्र भेंट की

रात्रि में हुआ सती अंजना का नाटिका मंचन
पंचशील महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सती अंजना पर आधारित नाटिका का मंचन किया गया जिसमें हनुमानके जीवन चरित्र को दर्शाया गया और हनुमान की माता अंजना के ऊपर प्रकाश डाला गया नाटिका के माध्यम से हनुमान के जन्म से लेकर संपूर्ण वृतांत का सुंदर अभिनय के माध्यम से प्रस्तुतीकरण हुआ वंदना जैन भावना बागलीवाल श्वेता छपरा सिंपल पाटनी उपस्थित थे
भक्ति पूर्ण मंगलाचरण मुस्कान जैन निकिता जैन अर्पिता जैन समीक्षा जैन ने किया निधि जैन आभा जैन कलश जैन आदि ने भी सुंदर अभिनय किया

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति वंश के तत्वाधान में चल रहे आयोजन के तहत 24 सितंबर को प्रातकाल श्रीजी के अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न होगी श्री जिनेंद्र शशांक बाकलीवाल परिवार इंद्र बनकर अपनी भूमिका अदा करेंगे

error: Content is protected !!