अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पर्यवेक्षक शमशेर सिंह ढिल्लों ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्य नजर सर्किट हाउस अजमेर में सभी विधानसभा के दावेदारों से अलग-अलग मुलाकात कर चुनावी फीडबैक लिया और उनकी दावेदारी से संबंधित सवाल जवाब भी किया। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जन के रूख पर भी चर्चा की एवं जनता की नब्ज़ दावेदारों से अलग-अलग मुलाकात कर प्राप्त की । अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने किशनगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 मैं दावेदारी प्रस्तुत करते हुए तथ्यात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया एवं लगातार कांग्रेस हार रही किशनगढ़ विधानसभा सीट पर सेवादल को मौका देने की मांग करते हुए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की एवं जातिगत आधार का फीडबैक भी दिया एवं जिला सेवादल पदाधिकारीयो के साथ उपस्थित होकर अपना बायोडाटा भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी जिला महासचिव डॉक्टर राकेश शर्मा,जितेंद्र कुमार चौधरी, जिला सचिव मुकुल यादव, अशोक शुक्रिया, जितेंद्र चौधरी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश सचिव विवेक कड़वा, जिला उपाध्यक्ष रामलाल नगवाड़ा सहित अनेक सेवादल पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष जयशंकर चौधरी को किशनगढ़ विधानसभा से टिकट देने की मांग की।
सादर प्रकाश नाथ
विवेक कड़वा
प्रदेश सचिव
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड
9610786923