राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अजमेर ग्रामीण के चुनाव में रामदेव कालेल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।चुनाव अधिकारी भरत सिंह पवार, चुनाव पर्यवेक्षक सुरेंद्र पाल खोजा के निर्देशन में कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ मंत्री श्यामलाल टाडा, महासभा अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, उपसभा अध्यक्ष नवीन कुमार मेघवाल ,कोषाध्यक्ष आशीष कुमार माहेश्वरी, उपाध्यक्ष संदीप मेघवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवरतन गुर्जर प्रदेश महासमिति के लिए जुगराज सिंह परोदा,अभिषेक वैष्णव जिला महासमिति के लिए मेघराज मुंडवाड़िया,सावरलाल परोदा, रूपचंद चौधरी, देवदत कुमार सायानी,जयप्रकाश शर्मा को मनोनित किया गया ।कार्यकारिणी ने पूरी निष्ठा के साथ सेवा करने की शपथ ली
