सुनीता केजरीवाल , गुरप्रीत कौर व अनीता सिंह ने नाथद्वारा श्रीनाथजी के दर्शन किए।

राजसमंद। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल एवं पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह आदि ने नाथद्वारा प्रभु श्रीनाथजी के राज भोग झांकी के दर्शन किए , नाथद्वारा आने पर आम आदमी पार्टी राजसमंद पदाधिकारी ने प्रभु श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट करके स्वागत किया । इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य व अमित वर्मा, जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह, मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर, आप नेता दिलीप अग्रवाल, लोकसभा महासचिव घनश्याम मुर्डिया, एडवोकेट भरत पालीवाल, नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेश चंदेल, छगनलाल आदि उपस्थित थे ।

प्रेषक-
पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
AAP- जिला मीडिया प्रभारी
Mo. 8003695834

error: Content is protected !!