अग्रवाल समाज अजमेर की संस्था को भूखंड आवंटित करने पर मुख्यमंत्री व आर टी डी सी अध्यक्ष का आभार

अजमेर 24 सितंबर ( ) राज्य सरकार की ओर से अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर को रियायती दर पर 1496 वर्ग मीटर भूखंड आवंटित करने का निर्णय लेने पर अजमेर के अनेक अग्रवाल बंधुओं ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत व इस निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व सहयोग करने के लिए आर टी डी सी अध्यक्ष आदरणीय श्री धर्मेंद्र जी राठौड़ का आभार व्यक्त किया हैl श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी व सचिव महेंद्र जैन मित्तल, अग्रवाल समाज अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, शिव चौधरी आदि ने आर टी डी सी अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ को बुके भेंट कर आभार व्यक्त किया तथा भूखंड आवंटन सम्बधी कार्यवाही ए डी ए से शीघ्र कराने का आग्रह कियाl

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
*निवर्तमान अध्यक्ष अग्रवाल समाज अजमेर
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
*9414280962,7891884488*

error: Content is protected !!