श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में नवनियुक्त षिक्षक नियुक्ति एवं षिक्षक सम्मान समारोह

दिनांक 26.09.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में नवनियुक्त षिक्षक पदस्थापन/नियुक्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के सभागार में किया गया। समारोह में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती बैच 2021 अन्तर्गत चयनित 2 अभ्यर्थियो राजेन्द्र गुर्जर पुत्र श्री ख्यालीराम गुर्जर को पंचायत समिति जवाजा एवं गोविन्द नारायण पुत्र श्री छितरमल को पंचायत समिति श्रीनगर, स्व. श्री दिनेश तिवाडी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के आश्रित पुत्र श्री श्रीकांत तिवाडी को अनुकंपा नियुक्ति अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण तथा कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 के अन्तर्गत 2 अभ्यर्थियों प्रभुराम गुर्जर पुत्र श्री बालूराम गुर्जर को पंचायत समिति सरवाड़ एवं मुकेष कुमार मीणा पुत्र श्री नानग राम मीणा को पंचायत समिति सरवाड़ का आवंटन किया गया साथ ही प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती 2022 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-1 सामान्य षिक्षा व विषेष षिक्षा के पदो हेतु प्रोविजनल 824 चयनित अभ्यर्थियों तथा लेवल-2 सामान्य षिक्षा व विषेष षिक्षा (विषय-हिन्दी) के पदो हेतु 74 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तथा पदस्थापन आदेष प्रदान किये गये।
समारोह में षिक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में सराहनीय कार्य करने वाले 60 से अधिक कार्मिकों व षिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री सी.आर.मीणा, संभागीय आयुक्त अजमेर, विषिष्ठ अतिथि श्री दीनबंधु चौधरी, प्रधान संपादक दैनिक नवज्योति, मुख्य वक्ता डॉ. उदावत, श्री दिलीप पचार, श्री जगदीष गौरा , श्री श्रवण सिंह रावत, श्रीमती कांन्ता देवी, श्रीमती ललिता गुर्जर जिला परिषद सदस्यगण, श्री नन्दाराम चौधरी प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य, श्री हरचन्द खटाणा प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य, श्री विजेन्द्र सिंह पीपरोली प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य, श्री ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं श्रीमती तारामति वैष्णव अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद, अजमेर, श्री अनिल जोषी मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी एवं श्री अरूण कुमार शर्मा अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर, श्री अनुज पिंगोलिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणु संयुक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी, आयोजना विभाग, अजमेर उपस्थित रहे।
उद्धबोधनः- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने नवपदस्थापित षिक्षकगण को विद्यालय को अपने घर व विद्यार्थियों को अपने बच्चे स्वरूप समझकर षिक्षा देने हेतु आग्रह किया साथ ही अपने पद की गरिमा अनुसार बच्चों व विद्यालय विकास को सवौच्यता देने का अग्रह किया। जिला प्रमुख ने गुरूओं का स्थान सर्वोच्च बताया एवं भगवान स्वरूप बताया। जिला प्रमुख ने षिक्षकों को इस देष व समाज की नींव को निर्धारण करने वाला बताया। जिला प्रमुख ने यह आग्रह किया हम सरकारी विद्यालयों के षिक्षा के स्तर को इतना मजबूत और जवाबदेही बनायें की वहां का विद्यार्थी भी राज्य ही नहीं देष की उच्च सेवाओं में चयनित हो और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपयोगित साबित हो।
श्रीमान् भंवर सिंह पलाडा समाजसेवी ने अपने उद्धबोधन में कहां कि गुरूओं का स्थान भगवान के समान है षिक्षक ही देष व समाज की नींव रखता है। षिक्षकों द्वारा माता-पिता समान बच्चों की देखभाल की जाती है और षिक्षा प्रदान की जाती है। जिला प्रमुख जी और मैने सदैव षिक्षकों के सहयोग के हरसंभव प्रयास किये है चाहे प्रषासनिक हो या राजनैतिक हमने सदैव षिक्षकों एवं षिक्षक संघों की हरसंभव मदद की है।
श्रीमान् सीआर मीना संभागीय आयुक्त अजमेर संभाग ने गुरूओं और षिक्षकों को सदैव आदरणीय व परम सम्मानीय बताया है आपने बताया षिक्षक ही एक कुषल समाज की नींव रखता है और देष को विकास की और अग्रसर करता है।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग का किया गया अनुमोदन

दिनांक 26.09.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती 2022 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-1 सामान्य षिक्षा व विषेष षिक्षा के पदो हेतु प्रोविजनल 824 चयनित अभ्यर्थियों तथा लेवल-2 सामान्य षिक्षा व विषेष षिक्षा (विषय-हिन्दी) के पदो हेतु 74 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तथा पदस्थापन के संबंध में कराई गई काउन्सलिंग का अनुमोदन किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्षा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर, श्री ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री अनिल जोषी मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी एवं श्री राधेष्याम डेलू, कलक्टर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता मंे प्रषासन एवं स्थापना समिति का किया आयोजन
दिनांक 26.09.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में दोपहर 01ः00 बजे जिला परिषद कार्यालय में प्रषासन एवं स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा बैठक में प्रषासनिक एवं विकासात्मक विषयों पर विचार विमर्ष किया गया साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर, श्री ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अजमेर, श्री गणेष गुर्जर सदस्य, श्रीमती मीरा कंवर सदस्य, श्री जगदीष गौरा सदस्य, श्री श्रीलाल तंवर सदस्य, श्रीमती गोरली उर्फ गौरा देवी सदस्य सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!