संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय
अजमेर 26 सितंबर ( ) श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा समिति, अजमेर की कार्यकारिणी की मीटिंग संस्था अध्यक्ष श्री कैलाश चंद गोयल की अध्यक्षता में संस्था भवन, अग्रसेन भवन, शास्त्री नगर में आयोजित की गयी जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये l
संस्था सचिव पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बैठक का शुभारंभ भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी के जयकारे के साथ किया गया उसके बाद अध्यक्ष श्री कैलाशचंद गोयल ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत् किया फिर सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने गत कार्यकारिणी की बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाय जिसका सभी ने अनुमोदन कियाl बैठक में 15 अक्टुबर को अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन भगवान की जयन्ती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा का मदार गेट पर भव्य स्वागत् व आरती करने, 17 अक्टुबर को भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी के पाटोत्सव पर गंज स्थित धड़े के मन्दिर में सुंदर कांड पाठ कराने का निर्णय लिया गया l इस अवसर पर पदाधिकारियों ने संस्था के अग्रसेन भवन में कराये गए रिपेयर कार्य का अवलोकन व किये गये खर्च का अनुमोदन किया, बैठक में संस्था की वार्षिक भेंट पर चर्चा सहित अन्य भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये गयेl
बैठक में संस्था अध्यक्ष कैलाशचंद गोयल, सचिव शैलेंद्र अग्रवाल, सहसचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश गर्ग, दिनेश गोयल, विनय गुप्ता व हरि किशन कोठयारी आदि ने अपने विचार व्यक्त कियेl
शैलेंद्र अग्रवाल
सचिव
श्री अग्रवाल पंचायत गंज धडा समिति, अजमेर
9414280962,7891884488