30 सितंबर को होने वाले सुन्दरकांड पाठ के सभी 2121 आसन आरक्षित

अजमेर. 27 सितम्बर. स्व. श्री सुरेश शर्मा स्मृति, पंडित आत्माराम व्यास जन्म शताब्दी वर्ष समारोह समिति एवं केशव माधव परमार्थ मण्डल, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में 30 सितम्बर 2023 शनिवार को पूज्य गुरूजी अश्विनी पाठक द्वारा भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित दाहरसेन स्मारक, अजमेर पर आयोजित कार्यक्रम की मंदिरों के लिए प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कंवल प्रकाश ने बताया कि बैठक में आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। सभी 2121 आसन बुक हो चुके है, परन्तु बगैर आसन के भक्तजन सुन्दरकांठ पाठ कर सकेंगे। स्मारक के उद्यान को आयोध्या नगरी की तरह सजाया जाएगा। जहां पर गुजरात वाले पूज्य गुरूजी श्री अश्विनी पाठक अपने मुखारविंद से विशाल सुंुदरकांड का पाठ करेगे। पंडाल में चार खण्ड बनाए गए है। पुरूषजन लव-कुश खण्ड और महिलाएं माता जानकी-कौशल्या खण्ड में 2121 आसन पर सामुहिक सुन्दरकांड पाठ करेंगे। बुजुर्गजन के लिए आसन के अलावा कुर्सियों की व्यवस्था व करीब 5000 से ज्यादा श्रद्धालु समुहिक सुंदरकांड करेंगे। सुंदरकांठ पाठ करने वाले सभी धर्म प्रेमियों को सुंदरकांठ पुस्तिका व अन्त में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मयंक दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 20 बाई 10 एलइडी से भक्त दूर से बैठे श्रद्धालु भी मंच को नजदीक से देख सकेंगे। गुरूजी अश्विनी जी पाठक द्वारा पिछले 23 वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों के शहरों, कस्बों, गावों, कई अन्य देशों में सामुहिक सुंदरकांड का पाठ 8522 दिन से लगातार निरंतर 8680वां पाठ का होगा। अजमेर में अश्विनी जी पाठक का कई पाठ आयोजित हो चुके है। सुंदरकांड पाठ को आयोजन के लिए कमेटियां को जिम्मदारियां सौंपी गई है।
इस बैठक में मयंक दाधीच, मयंक दाधीच, श्याम सुन्दर सांखला, भंवरसिंह चौहान, मनीष शर्मा, गुलाब औदिच्य, अशोक बंसल, कमलेश पाराशर, सुरेश चन्द्र, दिलीप विष्णु, नरेश कुमावत, मनोज कुमार सेन, सुरेश माहेश्वरी, अशोक पंचारिया, मनीष परिहार, प्रेम प्रकाश पारीक, मनीष पाराशर, राजेश आचार्य, कमल खत्री, सुमित गोयल, राकेश पारीक, राकेश वर्मा, अनिल सोनी, अंकित सेन, रोहित देवड़ा, दिनेश खटाणा, मोहित तुन्दवाल, दिनेश पाराशर, वीरेन्दइ्र उबाना, अक्षय चतुर्वेदी, रिषभ शर्मा, सियाराम आदि शामिल है।

error: Content is protected !!