अजमेर / शहर मे गणेश महोत्सव के तहत शहर मे गणेश आरती का आयोजन किया जा रहा है अजमेर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत भाटी ने आदर्श नगर गणेश नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में भाग लिया, आदर्श नगर वार्ड 39 गणेश नगर क्षेत्रवासीयो ने माला व सफा पहनाकर हेमंत भाटी स्वागत किया ! गणेश उत्सव में बच्चों ने विभिन्न राजस्थानी गानो पर नृत्य किया , गणपति महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत किया , आदर्श नगर गणेश नगर के शब्बीर खान वसंत गोधा, गणपत एन के स्टार अभि मारू दीपक नायक भव्य स्वागत किया , गणेश आरती मे हिंदी सोफिया स्कूल भजनगंज, वार्ड 52 उत्सव पैलेस गुलाब बाड़ी गुर्जर धरती में गणेश आरती में जागरण का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत भाटी रहे , गुर्जर धरती में कनुबा बाबा के मेले में सम्मिलित हुऐ इस दौरान आयोजन कमेटी ने साफा बांधकर व चुन्नी ओढ़ाकर कर अतिथियों का स्वागत किया ! दक्षिण ब्लॉक अ अध्यक्ष निर्मल बेरवाल दक्षिण ब्लॉक ब के अध्यक्ष पवन ओड मंडल अध्यक्ष मनीष सेन प्रेमांशु भाटी हरीश जोनवाल उमेश बुंदेल का भी स्वागत किया गया !
