अश्विन पाठक जी के स्वरमुख द्वारा 8680वां सुंदरकांड पाठ की तैयारी पूरी

30 सितम्बर 2023 शनिवार को सायं 7 बजे से

अजमेर. 29 सितम्बर. स्व. श्री सुरेश शर्मा स्मृति, पंडित आत्माराम व्यास जन्म शताब्दी वर्ष समारोह समिति एवं केशव माधव परमार्थ मण्डल, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में 30 सितम्बर 2023 शनिवार को सायं 7 बजे से पूज्य गुरूजी अश्विन पाठक द्वारा भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित दाहरसेन स्मारक, अजमेर पर होगा। आज सभी समितियों के साथ बैठक कर अंतिम रूप दिया गया व सभी व्यवस्थाओं केे प्रमुखों को पूरी टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम संयोजक कंवल प्रकाश ने बताया स्मारक के उद्यान को आयोध्या नगरी बनाया गया है पंडाल में लव-कुश खण्ड और माता जानकी-कौशल्या खण्ड में 2121 आसन पर सामुहिक सुन्दरकांड पाठ होगा। करीब 5000 से ज्यादा श्रद्धालु समुहिक सुंदरकांड करेंगे। सुंदरकांठ पाठ करने वाले सभी धर्म प्रेमियों को सुंदरकांठ पुस्तिका व अन्त में प्रसाद वितरण किया जाएगा। टेंट व्यवस्था आज रात्रि तक पूर्ण हो जायेगी, भक्तजनों के लिए पदवेश व जल व्यवस्था, मेडिकल की विशेष टीम द्वारा व्यवस्था की गई है। पार्किग व्यवस्था के लिए गार्ड की लगाये गये है एवं भक्तजनों के लिए स्वागत कक्ष की गई है। आसनधारियों को रजिस्ट्रेशन कूपन लाना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में मोबाईल की टांर्च जलाकर आरती की जायेगी।
मयंक दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बड़ी एलइडी से श्रद्धालु भी मंच को नजदीक से देख सकेंगे। गुरूजी अश्विन जी पाठक द्वारा पिछले 23 वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों के शहरों, कस्बों, गावों, कई अन्य देशों में सामुहिक सुंदरकांड का पाठ 8522 दिन से लगातार निरंतर 8680वां पाठ का होगा। अजमेर में अश्विन जी पाठक का कई पाठ आयोजित हो चुके है। सुंदरकांड पाठ को आयोजन के लिए कमेटियां को जिम्मदारियां सौंपी गई है। आसानधारियों से यह अनुरोध किया जाता है कि 6ः30 बजे से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर ले व पीने के पानी की बोतल साथ लेकर आये जिससे पाठ प्रारंभ होने के बाद कोई दिक्कत ना हो।
सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के बाद अनिल कुमार जोशी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। बैठक का प्रांरभ गायत्री मंत्र से किया गया। स्मारक पर स्थित हिंगलाज माता के मंदिर पर पाठ के कार्य में अविघ्न संपादित करने की प्रार्थना की गई।
बैठक में ज्ञान सारस्वत, शंकर सिंह राठौड़, राजेश आचार्य, पूनित शर्मा, नटवर पाराशर, फूलचंद नोगिया, प्रमोद जैन, प्रहलाद दल त्रिपाठी, सुभाष काबरा, कमल खत्री, देवीलाल जांगिड़, शिवरतन वैष्णव, जितेन्द्र सिंह शेखावत, श्याम सुंदर सांखला, राजू लाला, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, महेश शर्मा, नितराम कच्छावा, प्रकाश शाह, योगेश दत्त शर्मा, सुरेश टांक, के.जी.शर्मा, दिलीप वैष्णव, बालेश्वर त्यागी, अश्विनी, रिभव शर्मा, पूनम सिंह, हिम्मत सिंह, राकेश वर्मा, अनिल सोनी, अनिल कुमार जोशी, मोहित तुनवाल सैनी, हिमांशु गहलोत, विष्णु झामनानी, राजेन्द्र कच्छावा, भैरूलाल गुर्जर, नौरतराम सैन, महेन्द्र कुमार तीर्थानी आदि उपस्थित थे।

मंयक दाधिच
7737682874

error: Content is protected !!