अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी दो अक्टूबर को गांधी जयंती से जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया अभियान के तहत शहर भर के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम चलाएगी जिसके तहत उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनता से सीधा जुड़ाव और कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम प्रमुख रूप से रहेगा।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम को प्रारंभ कर 3 अक्टूबर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए संदेश जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया के अंतर्गत अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस आपके द्वार प्रारंभ कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा जिसके तहत दक्षिण एवं उत्तर में ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से जिला अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में वार्डों में कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए बैठक के आयोजित की जाएगी और जनता से सीधे संपर्क कर राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उत्तर एवं दक्षिण के प्रत्याशी और विधायक रहे नेता गण जिला कांग्रेस पदाधिकारी दोनों क्षेत्रों के पार्षद पार्षद प्रत्याशी पूर्व पार्षद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के अग्रिम संगठन विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ब्लॉक के पदाधिकारी आम कांग्रेस कार्यकर्ता खोल खोल कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
दोनों क्षेत्रों में सभी वार्ड अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्षों की बुवाई में बैठकों का आयोजन करेंगे जिसमें संबंधित वार्ड के कार्यकर्ताओं से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वह वरिष्ठ नेता सीधा संवाद करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर विचार विमर्श कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मशविरा करेंगे। कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक दिन तीन वार्डो के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी और आम जनता से जुड़ाव कर सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचाया जाएगा।