रेलवे पर स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 1 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में 1 घंटे का श्रमदान अभियान चलाकर सफाई की गई। इसी क्रम में अजमेर मण्डल पर रेलकर्मियों व अधिकारियों ने 1 घंटे का श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।
अजमेर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ की गरिमामयी उपस्थिति में अधिकारियों और कर्मचारियों ने 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ ने अजमेर स्टेशन पर कुलियों, ऑटो और टैक्सी स्टैंड कर्मचारियों, सफाई कर्मियों तथा आरपीएफ जवानों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री मनमोहन मीणा व स्टेशन अधीक्षक श्री अवधेश कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के चेकिंग स्टाफ ने भी अजमेर स्टेशन पर सक्रियता से सफाई अभियान में भाग लिया। इसी प्रकार वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री मनमोहन मीणा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया, तथा सहायक कार्मिक अधिकारी श्रीमती वंदना चौबे की उपस्थिति में मंडल कार्यालय में सघन सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही मण्डल के अन्य रेलवे स्टेशनों, रेल परिसर और रेलवे कॉलोनियों में भी श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्वच्छता पखवाडे में प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) के आधार पर मनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किए गए। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सोशल मीडिया वीडियों क्लिप, पोस्टर सहित अन्य माध्यमों से भी जनसाधारण में स्वच्छता को बनाए रखने कर लिए जागरूकता में सहयोग किया गया। इसके अतिरिक्त इस पखवाड़े में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने लिए विशेष अभियान, स्वच्छता जागरूकता रैली एवं कॉलोनी, ऑफिसों एवं अस्पताल, वर्कशॉप तथा खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाए गए।
पखवाड़े के दौरान सभी रेलकर्मियों और आमजन ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर सहयोग प्रदान किया और आशा है कि भविष्य में भी इसी प्रकार योगदान देकर रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और रेल परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने में रेलवे को सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर आमजन से अपील है कि वह स्टेशनां और ट्रेनों पर स्वच्छता बनाए रखने में रेलवे का सहयोग प्रदान करें।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर