एक्सपोजर कैम्प में बताया हुनर से रोजगार का महत्व

विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं के हुनर व कौशल का विकास कर उनमे रोजगार स्वरोजगार विषयों का प्रशिक्षण देकर विधार्थियो को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राजकीय विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियो हेतु एक्सपोजर टू वोकेशनल कैम्प आयोजित किया गया जिसमे दर्जी व इससे संबधित सिलाई, कसीदा, कटिंग, डिजाइन, कवर, मास्क बनाकर छात्रों को प्रायोगिक एक्सपोजर प्रदान किया गया।इससे पूर्व कौशल मित्र मनोज शर्मा ने विधार्थियो को व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बताकर ऑनलाइन दर्जी सेठा सिंह रावत के स्टार्टअप से विधार्थियो को अवगत कराया।ट्रेनिंग पार्ट से आर एन रावत व समय सिंह ने बताया की वर्तमान युग व क्षेत्रीय रोजगार के उपलब्धता के आधार पर राजकीय विद्यालयों में विभिन्न तरह के व्यवसायों जैसे सुचना प्रोधोगिकी, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रॉनिक, सिक्योरिटी,प्लम्बर,कंस्ट्रक्शन,कृषि, ऑटोमोबाइल, ब्यूटी वैलनेस, अपेरल आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है व प्रशिक्षण पश्चात व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त सेंकड़ो विधार्थियो प्लसमेंट के माध्यम से नौकरी भी प्राप्त कर कर रहे है। प्रशिक्षण के दौरान सुनियोजित ऑधोगिक भर्मण, गेस्ट लेक्चर, इंटर्नशिप, एक्सपोजर कैंप, एग्जाबिशन, प्रायोगिक लैब जैसी अनेको गतिविधियों द्वारा प्रायोगिक अनुभव प्रदान किया जाता है।प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने एक्सपोज़र कैंप को प्रभावी बताया।

error: Content is protected !!