दिव्यांगों की सेवा मे परमात्मा का निवास -किशनानी

(साथ खेलो प्रतियोगिता के साथ समाज कल्याण सप्ताह सम्पन्न)

अजमेर, दिनांक 7 अक्टूबर, 2023, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में समाज कल्याण सप्ताह समापन के अर्न्तगत साथ खेले प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ.आर.के श्रीवास्तव प्रिंसीपल.एम.पी.एस.स्कूल अजमेर, माया फुलवारी समाज सेविका,मोनिका ढलवाल मातृशक्ति ग्रुप अजमेर, राकेश कुमार कौशिक, अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, रणसिंह चीता, नानूलाल प्रजापति, आदि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया ।
संस्था निदेषक श्री कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था में साथ खेले प्रतियोगिता में उम्मीद डे-केयर पुष्कर ,समुदाय आधारित कार्यक्रम अजमेर व ग्रामीण, मीनू स्कूल चाचियावास अद्वैत सेन्टर पंचशील के 250 दिव्यांग व गैेर दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया । डॉ.श्री वास्तव ने उदबोद्न के दौरान बताया कि बच्चों में शारीरिक व मानसिक ओैर बौद्धिक विकास के लिए साथ खेले जैसी प्रतियोगिता आयोजन महत्वपूर्ण है ।जिससे बच्चों मे समावेशन कि भावना विकसित होने से सामाजिक विकास के साथ सहयोग व सामंजस्य भाव बढता हैं प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि कंवल प्रकाश किशनानी, (राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्निति प्राधिकरण पूर्व सदस्य), शैलेन्द्र सिंह परमार, विधि प्रकोष्ठ संयोजक, अजमेर, शुभम नाथ योगी, समाज सेवी, डॉ. अभिषेक गुप्ता एवं गोपाल कुमार, समाज कल्याण विभाग अजमेर आदि द्वारा विजेता प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की व दिव्यांग बच्चों द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि श्री किशनानी ने उद्बोद्धन के दैारान बताया कि दिव्यांगजन के साथ समानता के भाव के साथ खेल गतिविधि होनें से इनमें आत्मविश्वास बढेगा । संस्था इन दिव्यांगजनों को खेलों के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोडनें का पुनित कार्य कर रही है । कार्यक्रम के अन्त मे श्रीमती क्षमा आर. कौशिक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । प्रतियोगिता में मुख्य कोच मंजूला कंवर,राजेष खींची, हरदयाल सिंह रावत,नेहा कंवर, बरखा गहलोत कार्य किया । डॉ.वदना सिंह,प्रखर कुमार शर्मा, सरोज शर्मा ,छगन लाल मेघवाल, विपुल कंवरिया,शाकिर मोहम्मद,राहुल प्रजापत,कल्पना शर्मा एवं सागर कॉलेज के विद्यार्थियों का सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!