रॉयन स्कूल ने रैली निकालकर दिए यातायात सुरक्षा के संदेश

400 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं का घटेगा ग्राफ- किशनानी

अजमेर 7 अक्टूबर। कोटडा स्थिति रॉयन इंटरनेशनल स्कूल ने शनिवार को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन करने से संबंधित एक विशाल रैली निकालकर शहर वासियों को संदेश देने के साथ-साथ जागरूक किया। यह रैली पुरानी चौपाटी से प्रारंभ होकर अर्बन हाट परिसर पर संपन्न हुई। इस रैली में 400 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
स्कूल प्राचार्य श्रीमती संगीता आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य जहां एक और आम शहर वासियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना रहा, वही युवा पीढ़ी में सड़क नियमों के प्रति पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। रैली में विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं झंडे लेकर विद्यार्थी पूरे जोश से यातायात नियमों के पालन करने हेतु नारे लगा रहे थे। रैली के अर्बन हाट पहुंचने पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन करने के लिए संदेश देने हेतु लघु नाटिका प्रस्तुत की।
इससे पूर्व रैली को राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य एवं समाजसेवी कंवल प्रकाश किशनानी, जिला परिवहन अधिकारी जयंत कुमार शर्मा बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी एवं कॉमन काज सोसायटी के महासचिव विनीत लोहिया, राष्ट्रीय पदक विजेता बॉक्सर सुश्री दीपमाला, राष्ट्रीय बास्केटबॉल पदक विजेता जगमोहन चड्डा, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक पंसारी लायंस क्लब अजमेर के सतीश बंसल एवं अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर श्री कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी लाई जा सकती है युवा पीढ़ी निर्धारित नियमों के अनुसार वहां इस्तेमाल करें तथा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाना मानवीय सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण बनता है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी इस बात का विशेष ध्यान रखें की छोटी उम्र में वहां का उपयोग नहीं करें तथा उचित लाइसेंस के साथ ही नियमानुसार सड़कों पर वाहन चलाए।
श्री लोहिया इस अवसर पर कहां की वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करें तथा नियमों के अंतर्गत हेलमेट एवं सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। सड़कों के यातायात भार को कम करने हेतु साइकिल का उपयोग करें अथवा अधिक से अधिक पैदल चलकर वहां संख्याओं को कम करने में मदद करें इससे एक और स्वास्थ्य में वृद्धि होगी वही प्राकृतिक संपदा में भी बचत होगी तथा सड़कों पर वाहनों की संख्या में कमी लाई जा सकेगी।
प्राचार्य श्रीमती संगीता आचार्य ने इस सफल आयोजन हेतु सहयोग करने वाले सभी अतिथियों एवं संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिला पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े अनेक संस्करणों में स्कूल सदैव अग्रणीय भूमिका निभाती है।
विनीत लोहिया
95498 60966

error: Content is protected !!