मुख्यमंत्री ने राज मेघवाल बोर्ड के गठन की दी स्वीकृति

मेघवाल समाज मे हर्ष की लहर व्याप्त

अजमेर 08 अक्टूबर – राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में राजस्थान के यषस्वी मुख्यमंत्री माननीय अषोक गहलोत द्वारा मेघवाल समाज के राज मेघवाल बोर्ड का गठन किया गया है जिससे समस्त मेघवाल समाज में खुषी की लहर व्याप्त है।
यह जानकारी देते हुए मेघवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अनुराग रायपुरिया ने बताया कि मेघवाल समाज राज मेघवाल बोर्ड के गठन से समाज में कई कार्य जिसमें षिक्षा, विभिन्न योजनाऐ, रोजगार को बढ़ावा व अन्य कई कार्य बोर्ड के गठन से सम्भव हो पायेगे। मेघवाल समाज माननीय अषोक गहलोत का समाज के बोर्ड का गठन करने पर धन्यवाद प्रेषित करता है व समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है।
भवदीय
(अनुराग रायपुरिया)
अध्यक्ष
मो.9251000817

error: Content is protected !!