अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 54 में 87.29 की लागत से पानी की टंकी की रखी नीव

अजमेर / मदार जेपी नगर में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत 700 के. एल. क्षमता के उच्च जलाशय का निर्माण कार्य 87.29 लाख की लागत शिलान्यास किया गया ! शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत भाटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व अजमेर दक्षिण कांग्रेस प्रत्याशी , पवन ओड ब्लाक अध्यक्ष दक्षिण ब , निर्मल बैरवाल ब्लाक अध्यक्ष दक्षिण ब्लॉक अ मंडल अध्यक्ष मनीष सेन, मनोनीत पार्षद अंकित मोटवानी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा विनोद आसनानी अध्यक्ष वार्ड 55 के द्वारा किया गया ! जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश महावर सहायक अभियंता यशोदा डीडवानिया उपस्थित रहे ! इस मौक पर हेमराज सोनकर सत्य लखन चेतन पींगोलिया नवीन महावर दीपक कुमार उमेश बुंदेल वार्ड नंबर 54 के दयाशंकर कश्यप प्रशांत शर्मा कैलाश सोनू मोनू इस्लाम चंद्र प्रकाश मौर्य कुंती परवानी उमेश तोलानी नरेश लालवानी मोहन दास अंकुर दास डालचंद संजय मीना भागचंद चोपड़ा इत्यादि वार्ड वशिष्ठ मौजूद थे ! क्षेत्रवासी लंबे समय से पेयजल समस्या से ग्रस्त थे कई बार विधायक से भी इसकी मांग की गई परंतु विधायक ने इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया क्षेत्र वर्षों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत क्षेत्र में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है !

error: Content is protected !!