लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा फाई सागर स्थित अर्चना धाम में जीवन यापन करने वाले अशक्तजनो,बुजुर्गो एवम विधवा महिलाओं को क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ के सहयोग से शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
क्लब सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन के संयोजन में धाम पर रह रहे सभी बुजुर्गो के स्वास्थ की जानकारी ली गई एवम भोजन की सेवा दी गई
प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
