कोटड़ा स्थित शुभदा संस्था में आज कार्यक्रम के तीसरे दिन और नवरात्र के चौथे दिन कुष्माडा माता की आराधना करते हुए ‘‘विविधता में एकता’’ के थीम पर सर्वधर्म मैत्री संस्था के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माहेष्वरी इन्टरनेषनल स्कूल के सामान्य बच्चों के साथ शुभदा के विषेष बच्चों ने माता की आरती की जिसमें मुख्यतः सर्वधर्म मैत्री संस्था के अध्यक्ष प्रकाष चन्द्र जैन निदेषक कॉसमास शेखावत के साथ सदस्य हरदीपसिंह दिलीप सिंह छाबड़ा थे। माता की आरती के बाद विषेष बच्चों ने गुप्र डी मडामे की अलका भाटी और नीता टंडन के साथ गरबा नृत्य करते हुए खूब मस्ती की।
इस कार्यक्रम में शुभदा स्पेषल के दिंव्याग बच्चों ने माहेष्वरी इन्टरनेषनल स्कूल के बच्चों व इंचार्ज प्रीती, चंचल के साथ गरबा डांस कर अपनी डांस कला का प्रदर्षन सभी की सामने प्रस्तुत किया जिसमें शुभदा सदस्य के कुछ अध्यापिकाओं ने भी इनका सहयोग किया।
शुभदा की सहसंस्थापिका साधना सेन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने आए हुए सभी अथितियों का माता की चुनरी ओड़ाकर स्वागत किया, शुभदा की वरिष्ठ अधिकारी सुप्रभा कबिराज ने संस्था की जानकारी देते हुए बताया की किस प्रकार विषेष बच्चों को थैरपी व टेªनिग दी जाती है।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों और सामान्य बच्चों ने विषेष बच्चों के द्वारा बनाए आर्ट एण्ड क्राफ्ट का प्रदर्षन देखा और जमकर खरीदारी की।
कार्यक्रम में संस्था परिवार के सुप्रभा, हितेष, रेखा, मंनषा, विमल, पिंटू, सपना, अंजली, ज्योति, विनिता, पिंकी ने सहयोग किया।
‘‘शुभदा’’
अर्पूवसेन
9460789744