नव विवाहित जोड़े ने दृष्टिहीन बालिकाओं के बीच उत्साह के साथ समय बिताया

21 अक्टूबर, 2023 / श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति एवं राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष श्री अतुल मधु पाटनी के पुत्र वधू श्री अनिकेत इशिता पाटनी ने राष्ट्रीय संत एवं “लाडली घर” के संरक्षक श्री कृष्णा नंदजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त‌ किया। युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी ने बताया नववधू ने सभी बालिकाओं की कुशल क्षेम पूछी और बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर नवविवाहित जोडे का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी 34 बच्चियों को सभी तरह के फल ,भोजन, बच्चियो को पाठ्य सामग्री वितरित की गई । रती सेठी का जन्मदिन भी मनाया गया, जिसका केक सभी दृष्टिहीन बालिका के साथ काटा गया तथा सभी को सुरेश-अनिता सेठी की ओर से बालिकाओं को पुरस्कार दिये गए। इशिता पाटनी ने रति सेठी का माला पहना कर स्वागत किया। समिति की सुषमा पाटनी, रेणु पाटनी, ज्योति सेठी, शांता काला, ताराचंद सेठी, महेंद्र काला आदि ने नव-विवाहित जोडे का माल्यर्पण कर स्वागत किया।

error: Content is protected !!