आज दिनांक 11 नवम्बर 2023 – कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर द्रौपदी कोली ने आज वार्ड 47 में आनंदपुरी गली नंबर 1,2,3 हरिजन बस्ती, यूआईटी कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर में जनसंपर्क कर मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपानीत सरकार दलित व गरीब विरोधी है वह साजिश के तहत दलितों के हीतों पर कुठाराघात कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में एक पत्र जारी कर राज्य सरकार से छात्रवृत्ति में अपना सहयोग देने से स्पष्ट इनकार कर दिया था और राज्य सरकार चाहे तो अपने स्तर पर छात्रवृत्ति जारी रख सकती है लेकिन केंद्र की ओर से कोई धनराशि जारी नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर वेद चौधरी, करण सिंह, भारत कुमार, राकेश चौहान, डॉक्टर निसार, मदन भोगवत, राजेश यादव, राकेश माथुर, देशराज मेहरा, चंदू पालीवाल, चंदर पहलवान इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद रहे। तत्पश्चात चुनाव कार्यालय नगरा स्थिति में ब्लॉक अ एवं ब के वार्ड अध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों के एक आवश्यक बैठक कर उनके चुनाव में जिम्मेदारी तय की गई। उन्हें दिवाली को चुनावी जषन के रूप में मनाते हुए आम मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस की योजनाओं का प्रचार प्रचार करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए घर जाकर कार्य करने का आहवान किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय यादव, मनीष सैन, राकेष माथुर, उमेश बुंदेल, हेमराज सोनकर, अमित श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे।
भवदीया
कांग्रेस प्रत्याषी
(द्रोपदी कोली)