अजमेर 15 नवम्बर 2023 – जैन धर्म के 24 में तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर के 2550 में निर्वाण महोत्सव का आगाज पूरे वर्ष के लिए जैन समाज के द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भगवान महावीर अहिंसा धर्म के प्रवर्तक जो जन-जन के भगवान रहे हैं और महात्मा गांधी जिन्होंने भगवान महावीर की प्रेरणा से प्रेरित होकर अहिंसा धर्म के माध्यम से भारत को स्वतंत्रता दिलवाई ऐसे भगवान महावीर का 2550 का निर्माण महोत्सव के उपलक्ष में पूरे वर्ष भर आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यों के द्वारा जन-जन को प्रेरित किया जाएगा।
दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी श्रृंखला में दिगंबर आचार्य विवेक सागर जी महाराज के सानिध्य में महावीर सर्किल सुभाष उद्यान के निकट ध्वजारोहण जैन धर्म के प्रमुख नागरिकों के द्वारा किया गया। महावीर सर्किल की परिक्रमा लगाकर भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। पूरे वर्ष सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम विशेष रूप से कर जन कल्याण के लिए सेवाएं प्रदान की जाएगी। आचार्य विवेक सागर जी महाराज की प्रेरणा से कोई ठोस योजना बनाकर अजमेर में जनकल्याण हेतु कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रमोद सोनी, पवन जैन बिरला सिटी वाटर पार्क, दिनेश पाटनी अध्यक्ष छोटा धड़ा पंचायत, सुशील बाकलीवाल, राजकुमार जैन अध्यक्ष पंचायत नया धड़ा, प्रकाश जैन पाटनी अध्यक्ष पंचायत गोड़ों का धड़ा द्वारा हाथ में जैन ध्वज लेकर लेकर आचार्य श्री के संघ के समक्ष चल रहे थे। महावीर सर्किल पर पहुंचकर पूर्ण परिक्रमा की व आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संघर्षत ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने महावीर सर्किल पर मांगलिक क्रिया कराकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम करवाया। समाज के जैन समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आचार्य श्री के द्वारा ध्वजारोहण इस संकल्प के साथ करवाया गया की वर्षभर भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण कराया जाएगा।
इस अवसर पर मनोज गोदा, राजेंद्र पाटनी, महेंद्र कला, सुषमा कला, सुरेश गंगवाल, महेश, विनीत जैन साहबजाज, विनीत उन्नैरिया, मनोज कोलानायक सहित कई संस्थाओं की पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
9829332777