कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर पहुचें

आज दिनांक 15 नवंबर 2023- राजस्थान प्रदेश के लोकप्रिय जननायक मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आज दोपहर जयपुर से अजमेर हेलीपेट पर पधारे वहां से सीधे गांधी भवन आए जहां महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर रोड शो करते हुए मदार गेट होते हुए केसरगंज होते हुए दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मैटरनल ब्रिजसे प्रकाशरोड नगरा स्थित सभा स्थल पर पहुंचे l बीच रास्ते में कॉन्वेंट स्कूल के पास शहर सेवादल की महिला पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूलों की वर्षा का स्वागत किया गयाl अलवर गेट पर युवक कांग्रेस के जितेंद्र मोटवानी द्वारा, सेंट पॉल स्कूल पर पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, नसीराबाद रोड पर ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल द्वारा बैंड बाजे के साथ ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया गया l एच बी फर्नीचर के पास सभा स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकरता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आम जन के दुख दर समझ कर योजना बनाती है और उन्हें धरातल पर लागू करती है इस प्रकार हमने पूर्व में 10 योजनाएं चला रखी है और हाल ही में हमारे द्वारा सात योजनाओं की गारंटी दी गई है जो कि चुनाव बाद लागू की जायेगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राजस्थान प्रभारी अमृता धवन, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर द्रोपदी कोली, उत्तर विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता व पुष्कर प्रत्याशी नसीम अख्तर इंसाफ व गुजरात विधायक, शहर अध्यक्ष विजय जैन ने भी संबोधित किया एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कांग्रेस के लिए वोट मांगे l
इस दोरान कैलाश झालीवाल, डॉ सुनील लारा, निर्मल बेरवाल, पवन ओड, श्याम प्रजापति, नरेश सत्यवाना, दिनेश शर्मा, देशराज मेहरा, फरहान खान, कौशल चित्तौड़िया, महेश चौहान, रागिनी चतुर्वेदी, मंजू बालाई, धीरज बुन्देल, गायत्री, मुकेश टेलर, मनोज लालजी, हनीष मरोढिया, संजय चित्तौड़िया, काजल यादव, ईश्वर, हरिप्रसाद जाटव इत्यादि कांग्रेस जन मौजूद थे l मंच का संचालन मंच का संचालन विपिन बेसिल द्वारा किया गयाl
भवदीय
द्रोपदी कोली
9351329069

error: Content is protected !!