अजमेर 16 नवम्बर, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता के निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचन्द सारस्वत जिनका चुनाव चिन्ह सीटी है, आज दो स्थानों पर कार्यालय उद्घाटन किये गये।
एक चुनाव कार्यालय पुलिस लाईन चौराहा स्थित नया बाड़ा पर कालीचरण सराफ, खंडेलवाल समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष, रमेश तापड़िया, वैश्य समाज अजमेर जिला अध्यक्ष सुभाष काबरा, द्वारा उद्घाटन किया गया एवं दूसरा चुनाव कार्यालय बलदेव नगर माकड़वाली रोड पर भी उद्घाटन किया गया। सभी क्षेत्रववासियों ने ज्ञान सारस्वत को विजयी बनाये के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर पर सैंकडों संख्या में ज्ञान सारस्वत को समर्थन देने के लिए 36 कौमो के प्रतिनिधी उपस्थित होकर अपनी आर्शीवाद दिया।
मयंक दाधिच
7737682874