ज्ञानचंद सारस्वत को महारेली व सभा में मिला जन समर्थन

अजमेर 21 नवम्बर- अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जनता के निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचंद सारस्वत द्वारा आज सिने वर्ल्ड से प्रांरभ हुई 10 कि.मी चली महारैली में 18 साल के युवको से लेकर 80 साल के वरिष्ठजनों व सभी जाति बिरादरियों के मतदाताओं ने रैली का भव्य स्वागत करते हुए ज्ञानचन्द सारस्वत को आजमेर उत्तर विधानसभा का विधायक बनाने का आशीर्वाद दिया।
सिने वर्ल्ड से प्रांरभ हुई रैली रीजनल चौरहा, भक्तिधाम, रामभवन, पुलिसलाईन, जीसीए चौराहा, गांधी भवन चौराह होते हुए विजय स्मारक बजरंगगढ़ पर आयोजित सभा पर समाप्त हुई रैली के दौरान जनता ने फूलों व जेसीबी से चढ़कर मालाओं व फूलों से स्वागत किया, जनता ने ज्ञानचंद सारस्वत को साफा पहनाकर व बुके स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया।

सीटी बजाकर माहौल को गरमाया।
निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचंद सारस्वत का चुनाव चिन्ह सीटी है जनता ने सीटी बजा बजाकर क्षेत्र का महौल खुशनुमा कर दिया। हर युवा महिला पुरूष व दुकानदार मतदाता सब सीटी बजाते हुए नजर आये और आने वाली 25 तारीख को वेलिड नं. 9 पर चुनाव चिन्ह सीटी पर बटन दबाकर विजयी बनाने की घोषणा की।
ज्ञानचंद सारस्वत ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आपका साथी बनकर रहूंगा आप सभी जो मुझे अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया उस को इस प्रकार रखते हुए 25 नवम्बर को मतदान कर मुझे विजयी बनाये।
मयंक दाधिच
7737682874

error: Content is protected !!