क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा करने वाली नाडाला विकास समिति के सुरेंद्र रावत ने बताया की विकास समिति की प्रमुख मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलने व लोकतंत्र में चुनाव की उपयोगिता समझते हुए विकास समिति ने ग्राम पंचायत मायापुर के मतदाताओं से मतदान की अपील कर 100 प्रतिशत मतदान का आहान किया।