देवनानी ने किया जीत का दावा

-तमाम विपरीत हालातो में भी कार्यकर्ताओ की मेहनत लाएगी रंग = देवनानी

वासुदेव देवनानी
अजमेर 25 नवंबर। अजमेर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने शनिवार को लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने वाले तमाम मतदाताओं का आभार जताते हुए अपनी जीत का दावा किया । देवनानी ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और सभी अड़चनों के बावजूद भी कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह के चलते मतदाता सत्ता परिवर्तन के संकेत के साथ मतदान केदो तक पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । देवनानी ने कहा कि 5 साल कांग्रेस सरकार के कुशासन से परेशान और भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्य से जनता ने मतदान केदो पर लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर इंतजार किया और वोट देने की बारी आने पर सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया है। देवनानी ने कहा कि मतदान के दौरान कई तरह की अड़चने और रुकावटें सामने आई जिसमे धीमी मतदान की रफ्तार, कई जगहों पर ईवीएम मशीन में खराबी भी सामने आई। इसके अलावा कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए। देवनानी ने आरोप लगाया की उत्तर क्षेत्र से कई भाजपा समर्थकों के नाम एन वक्त पर काट दिए गए जबकि उनको मिली मतदाता सूची में उनके नाम थे लेकिन शनिवार को मतदान के दौरान सूची में से नाम गायब हो गए। देवनानी ने कहा की 3 दिसंबर को जब ईवीएम मशीन खुलेगी तो जनता का भरपूर आशीर्वाद भाजपा के पक्ष में नजर आएगा और प्रदेश में कुराज का अंत होने के साथ ही रामराज्य की स्थापना होगी।

error: Content is protected !!